India U19 vs New Zealand U19, ICC Under 19 World Cup 2026: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के 24वें लीग मैच में इंडिया अंडर 19 टीम के स्टार ओपर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बैटिंग की, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए जिसका उनके पास शानदार मौका था, लेकिन अपनी पारी के दौरान वो सरफराज खान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में जरूर सफल रहे।
वैभव ने 173 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
वैभव ने कीवी टीम के खिलाफ इस मैच की दूसरी पारी में 23 गेंदों पर 40 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.91 का रहा। वैभव इस दौरान काफी संयमित तरीके से बल्लेबाजी करते हुए दिखे और अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके भी जड़े। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 76 रन की अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
अभिषेक-इशान ओपनर, संजू नंबर 3, अर्शदीप आउट; तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
वैभव ने तोड़ा सरफराज खान का रिकॉर्ड
वैभव ने अपनी 40 रन की पारी के दौरान सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो अब भारत की तरफ से यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। वैभव ने यूथ वनडे में अब तक भारत के लिए कुल 1090 रन बनाए हैं जबकि सरफराज खान ने कुल 1080 रन बनाए थे।
भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन
विजय जोल- 1404 रन
यशस्वी जायसवाल- 1386 रन
तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
शुभमन गिल- 1149 रन
उन्मुक्त चंद- 1149 रन
वैभव सूर्यवंशी- 1090 रन
सरफराज खान- 1080 रन
इस मैच में कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने 27 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौको के साथ 53 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये आयुष का इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक रहा जो उन्होंने 24 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में आयुष तीसरे नंबर पर खेलने आए थे क्योंकि भारत के लिए पारी की शुरुआत वैभव के साथ एरोन जॉर्ज ने की थी। एरोन जॉर्ज ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए थे।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और बारिश से बाधित मैच में 36.2 ओवर में कीवी टीम 135 रन पर आउट हो गई, लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक भारत को जीत के लिए 130 रन का टारगेट मिला। भारत ने इस टारगेट को 13.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
Ranji Trophy: शुभमन गिल की कप्तानी में पंजाब को मिली हार, सौराष्ट्र ने 194 रन के बड़े अंतर से हराया
