India U19 vs New Zealand U19, ICC Under 19 World Cup 2026: इंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के 24वें लीग मैच में आयुष म्हात्रे की शानदार अर्धशतकीय पारी साथ ही वैभव सूर्यवंशी की तेज पारी और आरएस अंबरीश व हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट से हरा दिया और जीत की हैट्रिक लगाई।
भारत ने न्यूजीलैंड से पहले यूएसए और बांग्लादेश को हराया था। भारत ने तीनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए और ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही। अब सुपर 4 में पहले ही पहुंच चुका है और अगले चरण के मैचों में बढ़े हुए हौसले के साथ मैदान पर उतरेगा।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और बारिश से बाधित मैच में 36.2 ओवर में कीवी टीम 135 रन पर आउट हो गई, लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक भारत को जीत के लिए 130 रन का टारगेट मिला। भारत ने इस टारगेट को 13.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
कप्तान आयुष का अर्धशतक
इस मैच में कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने 27 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौको के साथ 53 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपना शतक इस मैच में 24 गेंदों पर पूरा किया जबकि वैभव ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने ओपन किया और 7 रन बनाए और इसके बाद विहान मलहोत्रा ने नाबाद 17 रन जबकि वेदान्त त्रिवेदी ने नाबाद 13 रन की पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिला दी।
आरएस अंबरीश और खिलान की घातक गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी शानदार रही। आरएस अंबरीश ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और उन्होंने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि हेनिल पटेल ने 7.2 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा खिलान पटेल, मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी कैलम सैमसन ने खेली जिन्होंने नाबाद 37 रन बनाए।
Ranji Trophy: शुभमन गिल की कप्तानी में पंजाब को मिली हार, सौराष्ट्र ने 194 रन के बड़े अंतर से हराया
