IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की और वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम किया। हालांकि इस सीरीज के खिलाफ मैच में इंडिया को 7 विकेट से हार मिली और वैभव इस मैच में 33 रन ही बना पाए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 14 साल के इस खिलाड़ी ने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

वैभव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वो अब सरफराज खान की बराबरी पर आ गए। 14 साल के वैभव ने इंडिया के लिए पहली बार यूथ वनडे क्रिकेट में हिस्सा लिया था और पहली ही सीरीज में बतौर ओपनर उन्होंने अपनी उपयोगिता पूरी तरह से साबित की।

वैभव ने 204 गेंदों पर बनाए 355 रन

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव का पूरी तरह से बोलबाला रहा और उन्होंने इस सीरीज के दौरान 204 गेंदों का सामना किया और 355 रन उन्होंने इन गेंदों पर बनाए। वैभव का स्ट्राइक रेट इस सीरीज के दौरान 174.01 का रहा और उन्होंने 71.00 की औसत के रन बनाए।

5 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा। वैभव ने इस दौरान 30 चौके और 29 छक्के लगाए और इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बैटर भी रहे। इस सीरीज के दौरान वो यूथ वनडे सीरीज में सबसे तेज शतक (52 गेंदों पर) लगाने वाले बैटर भी बने।

वैभव ने की सरफराज खान की बराबरी

वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 5 मैचों में 355 रन बनाए और सरफराज खान की बराबरी पर गए। सरफराज ने साल 2015-16 में बांग्लादेश दौरे पर 6 मैचों की सीरीज के दौरान 355 रन बनाए थे। भारत की तरफ से यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2003-04 में बांग्लादेश दौरे पर 7 मैचों में 505 रन बनाए थे और इस दौरान 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया था। उन्होंने इस सीरीज के दौरान नाबाद 155 रन की पारी खेली थी जो उनकी बेस्ट पारी रही थी।

यूथ वनडे सीरीज में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

शिखर धवन- 505 रन विरुद्ध बांग्लादेश, 2003-04
गौरव धीमान- 423 रन, अंडर 19 एशिया कप, 2005-06
यशस्वी जायसवाल- 400 रन, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2019-20
शुभमन गिल- 372 रन, विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2017-18
मुशीर खान- 360 रन, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2023-24
वैभव सूर्यवंशी- 355 रन, विरुद्ध इंग्लैंड, 2025
सरफराज खान- 355 रन, विरुद्ध बांग्लादेश, 2025-26