IND-U19 vs ENG-U19: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान फिर से खुद को साबित किया। वैभव ने इस वनडे सीरीज में जिस तरह की बैटिंग की उससे साबित हो गया है वो लंबी रेस के घोड़े हैं।
आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया और वैभव स्टार खिलाड़ी के तौर पर सामने आए। 14 साल के वैभव ने 5 मैचों मेंं 71 की औसत और 174.01 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। इस पारी में एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था।
वैभव ने तोड़ा तौहीद का रिकॉर्ड
युवा वनडे द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ये (355 रन) किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया 5वां सबसे ज्यादा बड़ा जबकि किसी ओपनर द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। वैभव अंडर-19 लेवल पर वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी सीरीज में 150 की ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 300 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बांग्लादेश के तौहीद हृदोय थे जिन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 4 पारियों में 431 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 114.62 का था।
वैभव ने तोड़ा इमरान नजीर का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
इसके अलावा वैभव एक यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बैटर (कम से कम 200 रन) भी बने और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान नजीर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 1999 में 159.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 255 रन बनाए थे। वैभव का स्ट्राइक रेट इंग्लैंड के खिलाफ इस यूथ वनडे सीरीज में 174.01 का रहा और उन्होंने इमरान नजीर के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
यूथ वनडे सीरीज में बेस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बैटर (कम से कम 200 रन)
वैभव सूर्यवंशी (भारत)- 355 रन – 174.01 (स्ट्राइक रेट)- इंग्लैंड, 2025 (5 मैच)
इमरान नजीर (पाकिस्तान)- 256 रन – 159.45 (स्ट्राइक रेट)- दक्षिण अफ्रीका, 1999 (3 मैच)
टीएचएस आरईडब्ल्यू (इंग्लैंड) रन – 280- 142.13 (स्ट्राइक रेट)- इंग्लैंड, 2025 (5 मैच)
पुलिंदु परेरा (श्रीलंका)- 239 रन – 139.76 (स्ट्राइक रेट)- पाकिस्तान, 2023 (3 मैच)
सलीम एलाशी (पाकिस्तान)- 201 रन – 124.84 (स्ट्राइक रेट)- न्यूजीलैंड, 1995 (3 मैच)