IND-U19 vs ENG-U19 5th ODI: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज चौथे मैच में 55 रन से हरा दिया था और 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया था। अब दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में ही खेला जाएगा।

इस वनडे सीरीज का चौथा मैच भी न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में ही हुआ था और जमकर रन बने थे। भारत ने जहां 363 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड ने भी 308 रन बनाए थे। यानी इस मैदान पर एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर एक बार फिर से बल्लेबाजों का बोलबाला रहने की उम्मीद है।

5वें वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना कम

5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना चुकी इंडिया की टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का सुखद समापन करें और सीरीज में 4-1 की बढ़त के साथ इसे खत्म करें। वहीं इंग्लैंड की टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच जीतकर अपने हार के अंतर को कम करें। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा और ऐसा लगता नहीं है कि इंडिया कोई बदलाव करेगी।

इस वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी इंडिया के लिए ओपन कर रहे हैं और पांचवें वनडे में फिर से आयुष महात्रे उनका साथ निभा सकते हैं जिनकी चौथे वनडे में वापसी हुई थी। तीसरे वनडे मैच में वो नहीं खेल पाए थे। वैसे इस मैच में शायद फिर से अभिज्ञान कुंडू ही कप्तानी करेंगे जो पिछले दो मैचों से ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं और दोनों मैचों में इंडिया को जीत मिली थी।

इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप में विहान मलहोत्रा होंगे जिन्होंने चौथे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी जबकि इसके बाद राहुल कुमार, हरवंश पंघालिया और अभिज्ञान कुंडू होंगे। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंन्द्रन, युद्धजीत गुहा और नमन पुष्पक के हाथों में होगी जबकि टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में कनिष्क चौहान होंगे।

5वें वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया, अभिज्ञान कुंडू (कप्तान और विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक।