IND-U19 vs ENG- U19: 24 जून 2025 को एक तरफ जहां भारतीय सीनियर टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से करीबी हार मिली तो वहीं दूसरी तरफ जूनियर टीम यानी इंडिया अंडर-19 टीम ने आयुष महात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड की यंग लायंस टीम को 231 रन से बड़े अंतर से हरा दिया।

भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने एक ऐसे मैच में हरा दिया जिसमें टीम इंडिया की पकड़ बेहद मजबूत थी और इंग्लैंड बुरी स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें दिन अंग्रेजों ने बाजी पलट दी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड की जूनियर टीम को बुरी तरह से निचोड़ दिया और मैच जीत लिया। भारत की जीत में हरवंश पंगालिया की नाबाद शतकीय पारी साथ ही राहुल, कनिष्क और अंबरिश की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।

इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इससे पहले इंडिया का मुकाबला यंग लायंस के खिलाफ मंगलवार को हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 442 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम 41.1 ओवर में 211 रन पर सिमट गई और उसे 231 रन के बड़े अंतर से हार मिली।

हरवंश ने खेली नाबाद शतकीय पारी, नहीं चले वैभव

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की, लेकिन आयुष एक रन जबकि वैभव 13 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के 5 विकेट 91 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया जिसमें राहुल कुमार ने 60 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली जबकि कनिष्क चौहान ने 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से 67 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली।

अंबरिश ने भी बल्ले का जौहर दिखाया और 4 छक्के और 6 चौकों के साथ 47 गेंदों पर 72 रन ठोक दिए। 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए हरवंश ने तो कमाल की कर दिया और उन्होंने 52 गेंदों पर 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन ठोक दिए। आखिरी समय पर खेल गई हरवंश की इस पारी ने भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान विल बेनिसन ने अपनी टीम के लिए 103 रन की शतकीय पारी खेली, वो टीम की हार को टाल नहीं पाए। इंडिया की तरफ से दीपेश देवेंद्र ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।