IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बेहद विषम परिस्थिति में अर्धशतक लगाया। वैभव इस मैच में शतक के करीब आ गए थे, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए और अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए।
वैभव ने खेली 72 रन की पारी
वैभव ने इस मैच में अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने इस मैच में 67 गेंदों पर 72 रन बनाए और आउट हो गए। वैभव बेशक अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी ये पारी टीम के लिए काफी अहम रही जो उन्होंने भारत के लिए काफी खराब स्थिति में खेली। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 6 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 107.46 का रहा।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और भारत की शुरुआत काफी खराब रही। भारत ने अपने पहले 2 विकेट तो सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। कप्तान आयुष जहां 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं वेदान्त त्रिवेदी तो खाता भी नहीं खोल पाए। भारत का तीसरा विकेट 53 रन के स्कोर पर गिरा था और विहान मलहोत्रा 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
इस मैच में भारत ने अपना चौथा विकेट 115 रन के स्कोर पर गंवाया जब वैभव आउट हुए तो वहीं पांचवां विकेट टीम का 119 रन के स्कोर पर गिरा और हरवंश पंघालिया ने निराश किया और वो 2 रन बनाकर चलते बने। यानी भारत ने पहली पारी में अपने 5 विकेट सिर्फ 119 रन के स्कोर पर गंवा दिया यानी अगर वैभव को छोड़ दें तो भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
