IND U19 vs BAN U19: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए नजर आए और उन्होंने इस टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया और ये उनका अंडर 19 वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक भी रहा।

वैभव ने 30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

वैभव इस मैच में काफी मैच्योर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और उन पर रन बनाने का भी दवाब था क्योंकि भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। वैभव ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया, लेकिन खराब गेंदों को उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाने में देर नहीं लगाई और मुश्किल वक्त में भारत के लिए अच्छी बैटिंग की। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 50 रन बना लिए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ वैभव ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए । इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे 6 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए जबकि वेदान्त त्रिवेदी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वैभव और विहान मलहोत्रा ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और ऐसा लगा कि दोनों सेट हो गए हैं, लेकिन तभी विहान भी 7 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने अपना तीसरा विकेट सिर्फ 53 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया।

IND vs NZ: अर्शदीप-आयुष इन, प्रसिद्ध कृष्णा-नितीश आउट; तीसरे वनडे के लिए AI ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

वैभव ने सबसे कम उम्र में लगाया अर्धशतक

वैभव अब अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। वैभव ने ये कमाल 14 साल 296 दिन की उम्र में लगाया। इससे पहले अफगानिस्तान के शाहिदुल्लाह कमाल ने ऐसा 15 साल 19 दिन की उम्र में साल 2014 में किया था, लेकिन अब वैभव उनसे आगे निकल गए और पहले स्थान पर पहुंच गए। वैभव ने 25 रन बनाते ही यूथ वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने, टूटा कोहली का रिकॉर्ड