अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच इंडिया अंडर-19 का मुकाबला बांग्लादेश अंडर-19 से शनिवार (17 जनवरी) को खेला जाएगा। इंडिया अंडर-19 ने अमेरिका को 6 विकेट से हराकर गुरुवार (15 जनवरी) को अपने अभियान की शुरुआत की। हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी गेंदबाजी के दमपर इंडिया अंडर-19 ने अमेरिका को 107 रनों पर ही ढेर कर दिया, लेकिन आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंडिया अंडर-19 की बल्लेबाजी पर निगाहें होंगी, क्योंकि टूर्नामेंट के फाइनल-सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे समेत अन्य बल्लेबाजों का चलना जरूरी है। इंडिया अंडर-19 बुलवायो में टूर्नामेंट के तीसरे दिन प्लेइंग 11 में बगैर बदलाव के उतर सकती है। इंडिया अंडर-19 के लिए चिंता का विषय एरोन जॉर्ज का चोटिल होना है।

U19 World Cup 2026 Points Table

इंडिया अंडर-19 को वैभव-आयुष से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्ज टेनिस एल्बो से जूझ रहे हैं। यही कारण था कि इंडिया अंडर-19 टीम ने अमेरिका के खिलाफ मैच में हरवंश पंगलिया को मौका दिया था। इस मैच में आयुष म्हात्रे ने 19, विहान मल्होत्र ने 18, वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने 2-2 रन बनाए थे। अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 42 और कनिष्क चौहान ने नाबाद 10 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश से प्रभावित मैच में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। इंडिया अंडर-19 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंडिया अंडर-19 की गेंदबाजी रही दमदार

इंडिया अंडर-19 की गेंदबाजी की बात करें तो हेनिल पटेल के अलावा दीपेश देवेंद्रन और आएस अम्ब्रीश ने गेंदबाजी के लिए मुफीद परिस्थितियों का फायदा उठाया। इन तीनों के अलावा खिलान पटेल और कनिष्क चौहान ने भी अच्छी गेंदबाजी की। इंडिया अंडर-19 को उम्मीद होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ हेनिल और दीपेश की अगुआई में पहली गेंद से ही दबाव बनाया जाए। इंडिया अंडर-19 का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

हाथ में अमेरिका का झंडा, जुबान पर जन गण मन, जानें अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में क्यों हुआ ऐसा?

बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल