IND U19 vs AUS U19 Youth ODI series: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को पहले 2 मैचों में हराकर वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा और भारत के पास मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका होगा।

भारत के पास मेजबान का क्लीन स्वीप करने का मौका

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में 51 रन से मात दी थी। भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले में कंगारू टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में हराया। अब तीसरे मैच में भी भारत अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी और इसमें जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज को 3-0 के स्कोर के साथ समाप्त करना चाहेगी।

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा और अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया था। तीसरे मैच में ये तीनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान आयुष महात्रे पर इस मैच में रन बनाने का दबाव होगा क्योंकि वो पहले दोनों मैचों में रन बनाने में कामयाब नहीं रहे थे। पारी की शुरुआत एक बार फिर से वैभव के साथ आयुष करेंगे।

तीसरे मैच में भारतीय टीम अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ उतर सकता है और इसमें बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। दूसरे मैच में कप्तान आयुष बेशक डक पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल किया था और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। भारतीय टीम की गेंदबाजी की कमान तीसरे मैच में फिर से कनिष्क, हेनिल, अंबरिश और खिलन पटेल के हाथों में हो सकती है।

तीसरे वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, किशन कुमार।