Australia U19 vs India U19, 1st Youth ODI: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के 14 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ छोटी, लेकिन जोरदार पारी खेली। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद आक्रामक शुरुआत की जैसा की उनका स्वभाव है, लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए।

वैभव ने 22 गेंदों पर बनाए 38 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में वैभव ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 22 गेंदों पर ही 38 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 7 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा। वैभव ने पारी की शुरुआत कप्तान आयुष महात्रे के साथ की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी हुई। हालांकि कप्तान आयुष सिर्फ 6 रन पर पवेलियन लौट गए।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का निर्णय किया था। इसके बाद भारत ने जोरदार शुरुआत की और इस टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज डक पर आउट हो गए। एक समय पर कंगारू टीम ने 35 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद इस टीम के मध्यक्रम के बैटर जॉन जेम्स ने 68 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन होगन ने भी ठीक पारी खेली और उन्होंने 39 रन बनाए जबकि टॉप होगन ने 41 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से इस मैच में हेनिल पटेल ने 3, किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 जबकि आर अंबरीश ने एक विकेट लिए।