IND U19 vs AUS U19 2nd ODI: भारतीयअंडर 19 क्रिकेट टीम के 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने फॉर्म को जारी रखा और टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वैभव इस मैच में अपने शतक से चूक गए।

वैभव ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अर्धशतक बेहद धैर्य के साथ खेलते हुए पूरा किया। उन्होंने इस उपलब्धि को 55 गेंदों पर छक्के के साथ पूरा किया और भारतीय टीम की पारी को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई। वैभव ने पहले वनडे मैच में तेज शुरुआत करते हुए 38 रन की पारी खेली थी और अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी कसर पूरी कर ली।

वैभव ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक

इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान आयुष महात्रे डक पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद वैभव ने विहान मलहोत्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला। वैभव ने शानदार बैटिंग करते हुए इस मैच में 68 गेंदों पर 70 रन बनाए और इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके भी जड़े। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 102.94 का रहा।

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड! इस बार विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ा

वैभव और विहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया। वैभव अपने शतक से जरूर चूक गए, लेकिन उनकी ये पारी भारत के लिए अहम साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यूथ वनडे सीरीज 2025 में ये वैभव का पहला अर्धशतक रहा। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।