IND U19 vs AUS U19 1st Test Match: इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर से खेला जाएगा और आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडियन टीम इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तत्पर होगी।

इंडिया ने आयुष की कप्तानी में मेजबान टीम को 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में 3-0 के अंतर से हराया था और अब बारी टेस्ट सीरीज की है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में जीत के बाद इस टेस्ट सीरीज में भी बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी और टीम की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज में भी जीत दर्ज करे।

आयुष के साथ वैभव कर सकते हैं पारी की शुरुआत

पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम के खिलाफ भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान आयुष महात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं जबकि पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू की वापसी हो सकती है जिन्हें तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था। बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर विहान मलहोत्रा हो सकते हैं जिनका वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेदांत त्रिवेदी बैटिंग मध्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं जबकि उनके बाद राहुल कुमार होंगे। अभिज्ञान कुंडू बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर हो सकते हैं जबकि इसके बाद कनिष्क चौहान और आर एस अंबरीश बतौर ऑलराउंडर टीम में होंगे। अन्य गेंदबाजों में प्लेइंग इलेवन में टीम में खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और उद्धव मोहन को जगह दी जा सकती है।

पहले टेस्ट के लिए इंडिया अंडर 19 टीम की संभावित टीम

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, आर.एस. अंबरीश, खिलन पटेल, देपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन।