IND U19 vs AUS U19 1st ODI: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम को 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में 7 विकेट से पीट दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की जीत में वैभव की आक्रामक पारी के अलावा वेदान्त त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू की नाबाद अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की जीत के लिए 226 रन का टारगेट मिला था जो ज्यादा मुश्किल नहीं था। भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाते हुए मैच में आसान जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी दिखी। अभिज्ञान कुंडू को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेदान्त और अभिज्ञान ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
भारत को जीत के लिए 226 रन का आसान टारगेट मिला था और भारत की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे ने 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद वैभव 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का और 7 चौके इस दौरान लगाए। कप्तान आयुष 6 रन जबकि विहान मलहोत्रा 9 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत के शुरुआती 3 विकेट 75 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद वेदान्त त्रिवेदी ने 69 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 74 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। दोनों के बीच इस मैच में चौथे विकेट के लिए नाबाद 152 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
हेनिल ने लिए 3 विकेट, किशन-कनिष्क को मिली 2-2 सफलता
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का निर्णय किया था। इसके बाद भारत ने जोरदार शुरुआत की और इस टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज डक पर आउट हो गए। एक समय पर कंगारू टीम ने 35 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद इस टीम के मध्यक्रम के बैटर जॉन जेम्स ने 68 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन होगन ने भी ठीक पारी खेली और उन्होंने 39 रन बनाए जबकि टॉप होगन ने 41 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से इस मैच में हेनिल पटेल ने 3, किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 जबकि आर अंबरीश ने एक विकेट लिए।