IND U19 vs AUS U19 2nd ODI: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम को 51 रन से हरा दिया और 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए वनडे सीरीज जीत ली। भारत की जीत में वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा और अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने पहले इंग्लैंड को यूथ वनडे सीरीज में हराया था और अब इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराते हुए अपने विजयी क्रम को जारी रखा। इस मैच में भारत ने टॉस गंवाया था, लेकिन इस टीम को पहले बैटिंग करने का मौका मिला और फिर आयुष की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.2 ओवर में 249 रन ही बनाए।
वैभव, विहान, अभिज्ञान ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 300 रन तक पहुंचाने में वैभव, विहान, अभिज्ञान की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वैभव ने 68 गेंदों पर 70 रन बनाए जबकि विहान ने भी 74 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसके बाद अभिज्ञान ने 64 गेंदों पर 71 रन की तेज पारी खेली। हालांकि कप्तान आयुष ने दूसरे मैच में भी निराश किया और इस बार वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विल बायरोम ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, जेडेन ड्रैपर का शतक
इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 6 विकेट 109 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जेडेन ड्रैपर ने एक छोर से टीम को संभाला और 107 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने आर्यन शर्मा के साथ 7वें विकेट के लिए 75 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। इससे पहले एलेक्स टर्नर ने 24 रन की पारी खेली थी जबकि टीम के कप्तान यश देशमुख ने सिर्फ एक ही रन बनाए। भारत के लिए इस मैच में कप्तान आयुष महात्रे ने 3 विकेट लिए जबकि कनिष्क चौहान को 2 सफलता मिली। किशन, अंबरीश, खिलान, विहान को एक-एक विकेट मिले।