IND U19 vs AUS U19 3rd ODI: इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 167 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया ने जबरा प्रदर्शन करते हुए इस वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया।
तीसरे वनडे मुकाबले में इंडिया की तरफ से वैभव सूर्यवंशी तो नहीं चल पाए, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं इसके बाद खिलान पटेल और उद्धव मोहन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले और दूसरे वनडे में भी हराया था।
नहीं चले वैभव, वेदांत-राहुल के अर्धशतक
इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली। भारत के ओपनर वैभव ने 16 रन की पारी खेली जबकि कप्तान आयुष 4 रन बनाकर आउट हो गए। विहान मलहोत्रा ने 40 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।
इसके बाद वेदान्त ने इंडिया के लिए शानदार बैटिंग करते हुए 86 रन बनाए जबकि राहुल कुमार ने टीम के लिए अहम 62 रन की पारी खेली। इस मैच में अभिज्ञान की जगह हरवंश पंघालिया को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 23 रन बनाए जबकि खिलान पटेल ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केसी बार्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
खिलान पटेल-उद्धव मोहन की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के 113 रन पर आउट करने में भारतीय टीम के गेंदबाजी की शानदार भूमिका रही। खिलान पटेल ने भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 7.3 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि उद्धव मोहन ने 5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कनिष्क चौहान को 2 सफलता मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम होगान ने सबसे बड़ी 28 रन की पारी खेली।