IND U19 vs AUS U19 1st Test Match: वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में जानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। यूथ टेस्ट करियर में ये वैभव का दूसरा शतक रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भी भी ये उनका दूसरा शतक रहा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यूथ टेस्ट में ये उनका दूसरा शतक रहा।
वैभव ने 78 गेंदों पर जड़ा शतक
14 साल के वैभव ने पहली पारी में सिर्फ 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद भी उनका तूफानी अंदाज जारी रहा और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 78 गेंदों पर पूरा कर लिया। उन्होंने अपना शतक पहले छक्का और फिर चौके के साथ पूरा किया। इस सीजन के यूथ टेस्ट में ये उनका पहला शतक रहा। इससे पहले वो इंग्लैंड दौरे पर यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान कोई भी शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने ये कमाल कर दिया।
वैभव ने पहली पारी में 86 गेंदों पर 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली। भारत के लिए पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे ने की थी और दोनों के बीच पहली पारी में पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर आयुष आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 21 रन की तेज पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए विहान मलहोत्रा सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। .
इससे पहले इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और पूरी टीम 243 रन पर आउट हो गई। इस टीम के लिए स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए जबकि भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके तो वहीं किशन कुमार को 3 सफलता मिली। खिलान पटेल व अनमोलजीत सिंह ने एक-एक विकेट लिए।