IND U19 vs AUS U19 1st Test Match: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम का बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में जारी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को पारी और 58 रन के अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
पहले टेस्ट मैच में इंडिया की जीत में वैभव सूर्यवंशी और वेदान्त त्रिवेदी की शतकीय पारी के साथ-साथ दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार, खिलान पटेल, अनमोलजीत सिंह जैसे गेंदबाजों का भी योगदान रहा, लेकिन इन सबमें दीपेश ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और सर्वाधिक विकेट भी लिए।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था और पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई। इसके जबाव में इंडिया ने पहली पारी में 428 रन बनाकर 185 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम की बैटिंग लड़खड़ा गई और ये टीम 127 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और उसे पारी व 58 रन से हार मिली।
वैभव-वेदान्त के शतक
इस मैच में भारत के लिए जीत का आधार वैभव और वेदान्त की शतकीय पारी ने तैयार किया और फिर गेंदबाजों ने बाकी का काम निपटा दिया। पहली पारी में वैभव ने 113 रन की शानदार पारी खेली जबकि वेदान्त ने 140 रन बनाए। इन दोनों की पारी के दम पर ही भारत को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली जिसके बाद कंगारू टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।
इंडिया की तरफ से इस मैच में दीपेश देवेन्द्रन ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में खिलान ने 3 विकेट जबकि पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया यानी उनके नाम भी कुल 4 विकेट रहे। किशन कुमार को भी इस मैच में 5 विकेट हासिल हुए।