एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में शुक्रवार (14 नवंबर) को इंडिया ए के लिए डेब्यू करते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में अपना डंका बजवाया। बिहार के इस लाल ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रन ठोककर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वैभव ने 26 बार गेंद को सीमा पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 15 छक्के लगाए।

वैभव ने 342.86 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में केवल 7 डॉट गेंदें खेलीं। उन्होंने सिंगल-डबल से केवल 10 रन बनाए। इसमें से 6 रन सिंगल से आए। डबल से 4 रन बनाए। वैभव ने 144 में 134 रन चौके और छक्कों से बनाए। वैभव ने अर्धशतक 17 गेंद पर जड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने और तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी। शतक पूरा करने के लिए केवल 15 गेंद लिए।

वैभव ने 32 गेंदों पर ठोका शतक,पंत की बराबरी की, रोहित और मिलर समेत दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाजों को कूटा

वैभव सूर्यवंशी ने 3 ओवर में आयन अफजल खान को 2 छक्के और चौका जड़ा। उन्होंने 5वें ओवर मुहम्मद जवादुल्लाह को 20 रन ठोके। इसमें 3 चौके और छक्का जड़ा। इसके बाद 7वें ओवर में मुहम्मद फराजुद्दीन को 2 चौके और छक्का जड़ा। इसके बाद मुहम्मद जवादुल्लाह को 9 वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।

बिहार के लाल ने दोहा में मचाया तूफान, वैभव सूर्यवंशी ने 305 के स्ट्राइक रेट से ठोका अर्धशतक

वैभव ने 103 से 131 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 5 गेंद लिए

वैभव सूर्यवंशी ने 11वें ओवर में 28 रन ठोके। उन्होंने हर्षित कौशिक को चार छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने 103 से 131 रन तक पहुंचने के लिए केवल 5 गेंद लिए। इसके बाद दो और छक्के लगाकर वैभव सूर्यवंशी आउट हुए। मुहम्मद फराजुद्दीन ने उनका विकेट लिया। वैभव का कैच अहमद तारिक ने बाउंड्री पर कैच लपका।