एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में एशिया की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा। इसके लिए चार-चार टीमें दो ग्रुप में हैं। इंडिया ए को ग्रुप बी में पाकिस्तान शाहीन्स, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। साथ ही ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका ए की टीमें शामिल हैं। इंडिया ए की टीम अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेलेगी।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंडिया ए समेत प्रत्येक टीम लीग स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। भारत को भी तीन मैच खेलने हैं और अपने ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ना है। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि 14 नवंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फाइनल छोड़कर हर दिन एक दिन में दो मैच होंगे। इंडिया ए के स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है जिसकी कमान जितेश शर्मा के हाथों में है।
वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू?
इस टूर्नामेंट में पहली बार वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 के बाद अब इंडिया ए का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वह स्क्वाड का हिस्सा हैं और उन्हें डेब्यू का मौका मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है। उनके अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या इंडिया ए के लिए इस टूर्नामेंट में पारी का आगाज कर सकते हैं। वैभव ने अंडर 19 भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बल्ले से इस दौरान शतक और अर्धशतक भी निकले थे। आईपीएल 2025 में भी वह शतक लगा चुके हैं।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारत का पूरा शेड्यूल
- इंडिया ए बनाम यूएई, 14 नवंबर (शाम 5 बजे IST)
- इंडिया ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स, 16 नवंबर (रात 8 बजे IST)
- इंडिया ए बनाम ओमान, 18 नवंबर (रात 8 बजे IST)
अगर नॉकआउट में पहुंचा भारत तो उसके लिए सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल:-
- सेमीफाइनल 1, 21 नवंबर (दोपहर 3 बजे IST)
- सेमीफाइनल 2, 21 नवंबर (रात 8 बजे IST)
- फाइनल, 23 नवंबर (रात 8 बजे IST)
Asia Cup Rising Stars 2025 Full Schedule: Watch Here
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
स्टैंडबाय: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।
