Vaibhav Suryakumar Yadav T20I New Record: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ गजब की पारी खेली। वैभव ने अपनी इस पारी के दम पर विश्व क्रिकेट को दिखा दिया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं।

वैभव ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 15 छक्के भी लगाए और इन छक्कों के दम पर उन्होंने अभिषेक शर्मा के इस खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैटर तो हैं ही, लेकिन वो 15 साल से कम की उम्र में दो बार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा 35 गेंदों के अंदर 2 बार टी20 में शतक लगाने वाले भी वो पहले खिलाड़ी बने।

वैभव ने 200 दिन के बाद ही लगाया शतक

वैभव ने साल 2025 आईपीएल में जब अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था तब वो 14 साल 32 दिन के थे और अब उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक 14 साल 232 दिन की उम्र में लगाया यानी 200 दिन के बाद ही उन्होंने ये कमाल कर दिया। वैभव ने यूएई के खिलाफ इस मैच में 42 गेंदों पर 144 रन ठोके और इस दौरान 15 छक्के और 11 चौके भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 342.86 का रहा।

वैभव ने अपनी इस पारी में 15 छक्के लगाने के बाद अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में श्रेयस अय्यर और भानू पानिया के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। वैभव ने अभिषेक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 13 छक्के लगाए थे। अभिषेक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय

17 – पुनित बिष्ट बनाम मिजोरम
15 – श्रेयस अय्यर बनाम सिक्किम
15 – भानु पानिया बनाम सिक्किम
15 – वैभव सूर्यवंशी बनाम यूएई ए
13 – अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड