IND A vs SA A: इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेशक 4 विकेट से जीत मिली हो, लेकिन इस मैच में इस टीम की बड़ी कमजोरी सामने आई। मध्य के ओवर्स में जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जम गए थे तब इंडिया की हालत खराब हो गई थी और एक वक्त पर जब ऐसा लग रहा था कि ये टीम 100 का स्कोर भी छू पाएगी या नहीं उस टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना डाले।

तिलक वर्मा ने गेंदबाजी में भी आजमाया हाथ

साउथ अफ्रीका ए के तीन शीर्ष बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए जबकि इस टीम ने पहले 5 विकेट सिर्फ 53 रन पर गंवा दिए, लेकिन फिर भी इस टीम का स्कोर 285 तक पहुंच गया। इससे साफ पता चलता है कि टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर तो जरूर नजर आई। आलम ये था कि कप्तान तिलक वर्मा ने रेगुलर गेंदबाज के अलावा खुद भी गेंदबाजी के लिए उतरे, लेकिन उनका ये दांव काम नहीं आया।

तिलक वर्मा ने इस मैच में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें वो खुद भी शामिल थे। तिलक वर्मा ने इस मैच में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 ओवर फेंके जिसमें 20 रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इस मैच में 5 गेंदबाजों ने मिलकर 20 ओवर पूरे किए जबकि तीन गेंदबाजों ने 10-10 ओवर बॉलिंग की।

तिलक वर्मा पहले वनडे मैच में कप्तानी के मोर्चे पर तो सफल रहे, लेकिन बल्लेबाजी के मोर्चे पर वो सफल नहीं हो पाए। उन्होंने 58 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 67.24 का रहा। तिलक वर्मा इस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। आपको बता दें कि इस मैच में भारत को जीत के लिए 286 का टारगेट मिला था और इस टीम ने 49.3 ओवर में 6 विकेट पर 290 रन बनाकर मैच जीत लिया था।