इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच राजकोट में तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। निरंजन शाह स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और प्रोटियाज टीम के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया। टॉप 4 में से तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए और एक समय टीम का स्कोर था 1 रन पर तीन विकेट, 16 रन पर चार विकेट और 53 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। उसके बावजूद निर्धारित 50 ओवर में साउथ अफ्रीका ए ने 9 विकेट खोकर 285 रन बना दिए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ICC ने सुनाई सजा, कप्तान बनते ही शाहीन अफरीदी को झटका

इंडिया ए टीम को यह मुकाबले जीतने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए डियान फोरेस्टर 77 और डेलानो पोटीगर ने 90 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े थे। इसके बाद ब्योर्न फोर्टुइन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद पर 59 रन बनाए। फिर आखिरी के ओवर्स में टियान वान वुरेन ने 12 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

IND vs SA 1st Test: यशस्वी-राहुल ओपनर, ध्रुव जुरेल खेलेंगे कितने नंबर पर? ये हैं भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय गेंदबाजों की पकड़ ढीली

शुरुआती ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने जो पकड़ बनाई थी वो मिडिल ओवर्स में ढीली पड़ गई। दो विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 59 रन दे डाले। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर 10 ओवर्स में 57 रन बने और एक विकेट उन्हें मिला। तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा ने 10 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट झटके और इकलौते पेसर रहे जिन्होंने 5 से कम की इकॉनमी से रन दिए।

IND vs SA 1st Test Match Live: Watch Live Score

विप्रज निगम महंगे साबित हुए और उन्होंने 5 ओवर में 34 रन दिए और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला। रियान पराग, निशांत सिंधू और नितीश कुमार रेड्डी को 1-1 सफलता मिली। कप्तान तिलक वर्मा ने तीन ओवर डाले और 20 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। छठे विकेट के लिए 113, सातवें विकेट के लिए 87 और आठवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकती है।