India A vs South Africa A: इंडिया ए ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ए टीम को 221 रन पर समेट दिया और 34 रन की अहम बढ़त हासिल की। इससे पहले इंडिया ए ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल के नाबाद 132 रन की पारी के दम पर 255 रन बनाए थे।

शुभमन गिल को कप्तान बनाने के लिए चढ़ाई जा रही संजू सैमसन की बलि, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का टीम मैनेजमेंट पर हमला

भारत को मिली 34 रन की बढ़त

साउथ अफ्रीका ए के लिए पहली पारी में टीम के कप्तान मार्क्स एकरमैन ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया और 118 गेंदों पर 5 छक्के और 17 चौकों की मदद से 134 रन की पारी खेली। एकरमैन को दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का ज्यादा साथ नहीं मिल पाया।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम के 4 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए जिसमें टेम्बा बावुमा भी शामिल रहे। जॉर्डन हरमन ने टीम के लिए पहली पारी में 26 रन जबकि प्रेनेलन सुब्रायेन ने 20 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल बॉलर रहे जिन्होंने 11.3 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए।

IND A vs SA A: अभिमन्यु दोनों पारियों में डक पर आउट, सुदर्शन-पडिक्कल भी फ्लाप; टीम इंडिया ने फिर भी कसा शिकंजा

मोहम्मद सिराज को इस मैच में 2 सफलता मिली और उन्होंने 12 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि आकाश दीप ने 10 ओवर में 28 रन देकर 2 सफलता हासिल की। कुलदीप यादव और हर्ष दुबे को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में भारत के खिलाफ तियान वैन वुरेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।