भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुधवार को ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान हैट्रिक ली और पांच विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका ए ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 298 रन से आगे खेलना शुरू किया। प्रसिद्ध ने एक छोर से गेंदबादी की शुरुआत की और चार ओवर के अंंदर में पांच विकेट लिए।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जीन डु प्लेसिस को 106 रन पर आउट किया। 95वें ओवर की अगली गेंद पर ईथन बॉश को आउट किया। इसके बाद प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कर्टलिन मनिकम और सिया प्लाटिजे को क्लीन बोल्ड कर दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने तीनों बल्लेबाजों को किया बोल्ड

प्रसिद्ध ने नंबर 11 के बल्लेबाज ओडिरिले मोदिमोकोएन को गोल्डन डक पर आउट करके हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को बोल्ड किया। अफ्रीका ए की टीम 98.1 ओवर में 319 रन पर आउट हो गई। इंडिया ए की ओर से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे गेंदबाज है। उनसे पहले के. गौतम 2019 में ऐसा कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा का चयन

27 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 22 पारियों में 54 विकेट हासिल किए हैं। तीन बार पांच विकेट लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा का चयन हुआ है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की रहने पर उन्हें शायद ही खेलने का मौका मिला।

प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर

प्रसिद्ध कृष्णा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 17 वनडे मैचों में 29 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट है। 5 टी20 मैच में 8 विकेट लिए हैं। 41 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल में 51 मैच में 49 विकेट लिए हैं। 30 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।