इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच गुरुवार से बेंगलुरु में दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच का आगाज हुआ है। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की आधी टीम 86 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी। फिर 126 तक टीम के सात विकेट गिर गए थे। लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल की नाबाद 132 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 255 तक पहुंचा।
इंडिया ए के लिए ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने 8वें विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। 28.5 ओवर तक कुलदीप ने साहसी पारी खेलते हुए जुरेल का साथ दिया। उन्होंने 88 गेंद पर 20 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी 9वें विकेट के लिए जुरेल के साथ 34 रन जोड़े। उन्होंने 31 गेंद पर तीन चौके लगाते हुिए 15 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई और पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया।
टीम इंडिया के जांबाजों ने किया निराश
भारतीय नेशनल टीम के लिए खेलने वाले केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में निराश किया है। इन चारों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले। राहुल 19, सुदर्शन 17, पडिक्कल 5 और पंत 24 रन की ही पारी खेल पाए। वहीं धाकड़ घरेलू क्रिकेटर अभिमन्यू ईश्वरन का खाता भी नहीं खुला।
ध्रुव जुरेल ने टीम की लाज को बचाया और 255 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 175 गेंद खेलते हुए 132 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और चार छक्के लगाए। इसी के साथ ध्रुव ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को भी बता दिया है कि वह टीम में बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं।
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पंत और ध्रुव दोनों बतौर विकेटकीपर टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऋषभ पंत की वापसी के बाद साफतौर पर कहा जा रहा है कि जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा। मगर इस बल्लेबाज ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है और अब वह बतौर बल्लेबाज भी टीम में खेलने को तैयार हैं।
