India A vs South Africa A ODI Series: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया और इसमें तिलक वर्मा की कप्तानी में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की। भारत को तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली और इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

अभिषेक, तिलक, इशान, नितीश नहीं लगा पाए अर्धशतक

इस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी जैसे धुरंधर प्लेयर को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन औसत ही रहा। कमाल की बात ये रही कि ये सारे दिग्गज इस वनडे सीरीज में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए।

अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 74 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा जबकि तिलक वर्मा ने 3 मैचों में 79 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 39 रन रहा। अभिषेक और तिलक ने मिलकर इस वनडे सीरीज में 153 रन बनाए जो ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रन से भी काफी कम रहा।

इस वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 210 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी था और उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। वो भारत की तरफ से इस सीरीज में शतक लगाने वाले इकलौते बैटर भी रहे। इशान किशन का प्रदर्शन भी इस सीरीज में संतोषजनक नहीं रहा और उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 70 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी ने काफी निराश किया और पहले 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 37 रन बनाए। तीसरे मैच में वो नहीं खेले क्योंकि इससे पहले वो भारतीय टेस्ट टीम के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए जुड़ गए थे।