इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए 3 मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने 2-1 से कब्जा जमा लिया। 3 मैचों की सीरीज में इंडिया ए के लिए ऋतुराज गयाकवाड़ ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा गेंद से हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऋतुराज के अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
भारत की टी20 टीम के दो सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए। इसके अलावा भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे इशान किशन का बल्ला भी नहीं चला। सीरीज में टॉप-5 बल्लेबाजों में ऋतुराज को छोड़ दें तो बाकी चार बल्लेबाज साउथ अफ्रीका ए के हैं। ऋतुराज के अलावा इंडिया ए के किसी बल्लेबाज ने 100 का आंकड़ा पार नहीं किया।
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे: शीर्ष 10 बल्लेबाज
हर्षित राणा का गेंद से जलवा
गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा के अलावा निशांत सिंधु और प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। हर्षित ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। निशांत और प्रसिद्ध ने 5-5 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और खलील अहमद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों ने दो-दो मैचों में 2-2 विकेट लिए।
