एमर्जिंग एशिया कप 2025 में रविवार (16 नवंबर) को पाकिस्तान ए के खिलाफ इंडिया ए के ओपनर वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक से चूक गए। 14 साल के इस खिलाड़ी ने यूएई के खिलाफ पिछले मैच में 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच में वह उस तरह के लय में नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर 45 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
वैभव को 10वें ओवर में सुफियान मुकीम ने पवेलियन भेजा। वैभव ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया था। चौथी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। उन्होंने छक्का लगा ही दिया था, लेकिन बाउंड्री पर तैनात मोहम्मद फैक ने शानदार कैच लपका। वह बाउंड्री लाइन के काफी करीब थे। उनका पैर थोड़ा भी पीछे होता तो छक्का हो जाता और वैभव अर्धशतक पूरा कर लेते।
वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका
पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैभव सूर्यवंशी ने उबैद शाह को पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और छठी पर छक्का जड़ा। इसके बाद तीसरे ओवर में पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा।
वैभव सूर्यवंशी ने 160.71 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके
वैभव सूर्यवंशी ने इस चौके के बाद 8 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। उन्होंने आठवें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। वैभव ने 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने 160.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका जब विकेट गिरा तब इंडिया ए का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन था।
