Asia Cup Rising Stars 2025, India A vs Pakistan A Cricket Scorecard LIVE: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मुकाबले में रविवार (16 नवंबर) को इंडिया ए का सामना पाकिस्तान ए का मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया ए की टीम 19 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई। वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर को छोड़कर किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
IND A vs PAK A LIVE Streaming: Watch Here
इंडिया ए के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर 45 और नमन धीर ने 20 गेंद पर 35 रन बनाए। हर्ष दुबे ने 19, रमनदीप सिंह 11 और प्रियांश आर्या ने 10 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 8, जितेश शर्मा ने 5 और यश ठाकुर ने 2 रन बनाए। आशुतोष शर्मा और सुयश शर्मा खाता नहीं खोल पाए। गुरजपनीत बगैर खाता खोले नाबाद रहे।
DP World Asia Cup Rising Stars, 2025
India A
136 (19.0)
Pakistan Shaheens
50/0 (4.5)
Play In Progress ( Day – Match 6 )
Pakistan Shaheens need 87 runs in 91 balls at 5.73 rpo
पाकिस्तान ए के लिए शाहिद अजीज ने 3 विकेट लिए। साद मसूद और माज सदाकत ने 2-2 विकेट विए। उबैद शाह, अहमद डानियाल और सुफिान मुकीम ने 1-1 विकेट लिए। इंडिया ए की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। पाकिस्तान ए की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए। सुफयान मुकीम और साद मसूद को मौका मिला।
इंडिया ए की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा।
पाकिस्तान ए की प्लेइंग 11
मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम।
India A vs Pakistan A LIVE Score: इंडिया ए को साझेदारी तोड़ने की जरूरत
पाकिस्तान ए ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 23 रन बनाए। जीत के लिए 114 रन चाहिए। मोहम्मद नईम 9 और माज सदाकत 14 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए को साझेदारी तोड़ने की जरूरत।
IND A vs PAK A LIVE Score: पाकिस्तान ए की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान ए की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मोहम्मद नईम और माज सदाकत क्रीज पर उतरे। गुरजपनीत सिंह के पहले ओवर में 5 रन बने। मोहम्मद नईम 2 और माज सदाकत 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ए का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 5 रन।
India A vs Pakistan A LIVE Score: पाकिस्तान ए को मिला 137 का लक्ष्य
सुयश शर्मा को आउट करके शाहिद अजीज ने इंडिया ए को ऑल आउट किया। गुरजपनीत सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया ए की टीम 19 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई।
IND A vs PAK A LIVE Score: शाहिद अजीज ने हर्ष दुबे को पवेलियन भेजा
शाहिद अजीज ने हर्ष दुबे को पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 18.3 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन। सुयश शर्मा नए बल्लेबाज हैं। गुरजपनीत सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर।
India A vs Pakistan A LIVE Score: यश ठाकुर को अहमद डानियाल ने पवेलियन भेजा
यश ठाकुर को अहमद डानियाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। हर्ष दुबे 13 रन बनाकर क्रीज पर। गुरजपनीत सिंह क्रीज पर।
IND A vs PAK A: खराब किस्मत से आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अर्धशतक से चूके, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
India A vs Pakistan A LIVE Score: रमनदीप सिंह को उबैद शाह ने पवेलियन भेजा
रमनदीप सिंह को उबैद शाह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन। हर्ष दुबे 7 रन बनाकर क्रीज पर। यश ठाकुर नए बल्लेबाज है।
IND A vs PAK A Live Score: नेहल वढेरा को माज सदाकत ने पवेलियन भेजा
नेहल वढेरा को माज सदाकत ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। रमनदीप सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए ने 14.1 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाए।
IND A vs PAK A Live Score: आशुतोष शर्मा को साद मसूद ने पवेलियन भेजा
आशुतोष शर्मा को साद मसूद ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। नेहल वढेरा 8 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट 104 रन।
India A vs Pakistan A LIVE Score: जितेश शर्मा को माज सदाकत ने पवेलियन भेजा
जितेश शर्मा को माज सदाकत ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। इंडिया ए ने 12.1 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाए। नेहल वढेरा 6 और आशुतोष शर्मा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
IND A vs PAK A Live Score: वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक से चूके
वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक से चूक गए हैं। सुफियान मुकीम की गेंद पर आउट हुए। मोहम्मद फैक ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। उन्होंने 28 गेंद पर 45 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन। जितेश शर्मा 1 और नेहल वढेरा नए बल्लेबा के तौर पर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: साद मसूद को नमन धीर ने पवेलियन भेजा
साद मसूद को नमन धीर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 गेंद पर 35 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 23 गेंद पर 34 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन। जितेश शर्मा नए बल्लेबाज हैं।
India A vs Pakistan A LIVE Score: पावरप्ले में 50 रन बने
इंडिया ए ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 50 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 17 गेंद पर 25 और नमन धीर 11 रन बनाकर क्रीज पर। 15 गेंद पर 16 रन की साझेदारी।
IND A vs PAK A Live Score: प्रियांश आर्या आउट
इंडिया ए को शाहिद अजीज ने पहला झटका दिया। प्रियांश आर्या 10 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया ए ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 20 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरू की
वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी है। वैभव ने शाहिद अजीज के ओवर में चौका और छक्का जड़ा। भारत ने 2 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 16 और प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर क्रीज पर।
India A vs Pakistan A LIVE Score: इंडिया ए की बल्लेबाजी शुरू
इंडिया ए की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य क्रीज पर। उबैद शाह ने पाकिस्तान ए के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला। पांचवीं गेंद पर दो रन आए। इंडिया ए का स्कोर बगैर विकेट के 6 रन।
मोहम्मद नईम, माज़ सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम
India A vs Pakistan A LIVE Score: इंडिया ए की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा।
IND A vs PAK A Live Score: पाकिस्तान ए ने चुनी गेंदबाजी
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर इंडिया ए के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
India A vs Pakistan A LIVE Score: थोड़ी देर में टॉस
इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा।
IND A vs SA A: निशांत-हर्षित की घातक गेंदबाजी, ऋतुराज का अर्धशतक, इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा
IND A vs PAK A Live Score: इंडिया ए की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा
LIVE Cricket Score: पाकिस्तान ए की संभावित प्लेइंग 11
यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी गौरी (विकेटकीपर), इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान
India A vs Pakistan A LIVE Score: ओमान ने यूएई को 2 विकेट से हरा दिया
ओमान ने यूएई को 2 विकेट से हरा दिया। उसने 155 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया और एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप बी में खाता खोला।
IND A vs PAK A Live Score: ग्रुप बी की अंक तालिका में इंडिया ए नंबर-1 पर
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप बी की अंक तालिका में इंडिया ए नंबर-1 पर है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।
LIVE Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी पर निगाहें
पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच में 14 साल के बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी पर निगाहें होंगी। यूएई के खिलाफ उन्होंने 144 रन की शानदार पारी खेली थी।
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ए स्क्वाड
मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास।
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्य।
नमस्कार!
नमस्कार! एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का छठा मैच रविवार को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच दोहा में खेला जाएगा। यहां आपको इस मैच और खेल जगत से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी।
