साउथ अफ्रीका के 2018 दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसी थी। कैमरून बेनक्रॉफ्ट सैंडपेपर से गेंद को रगड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इसके बाद बेनक्रॉफ्ट के अलावा तत्कालिन कप्तान स्टीव स्मिथ और सीनियर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान गेंद बदलने को लेकर विवाद हुआ।
अब वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मामले को लेकर दूध का दूध पानी का पानी करने को कहा है। मैके में रविवार (3 नवंबर) को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले अंपायर्स ने गेंद बदल दी। इसके कारण विकेटकीपर इशान किशन और मैदानी अंपायर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अंपायर ने उन्हें रिपोर्ट करने की चेतावनी दी। ऑस्ट्रेलिया ए ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था। इसके कुछ घंटों बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया और इंडिया ए को बॉल टैम्परिंग के आरोप से बरी कर दिया गया। साथ ही कहा कि इशान किशन के खिलाफ भी एक्शन नहीं होगा।
मामले को जल्द से जल्द दबा दिया गया
c
इस बीच डेविड वॉर्नर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम को तुरंत आना है। ऐसे में इस घटना को दबा दिया गया। वॉर्नर ने सिडनी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि अंतिम निर्णय सीए का है, है ना? मुझे लगता है कि उन्होंने इसे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी दब दिया, यह देखते हुए कि भारत इस गर्मी में यहां आ रहा है। लेकिन अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है, तो मुझे यकीन है कि इसका फॉलो अप किया जाएगा।”
डेविड वॉर्नर को प्रतिबंध हटने के 2 हफ्ते के अंदर ही मिल गई कप्तानी, BBL में इस टीम का करेंगे नेतृत्व
सीए को स्पष्ट जवाब जारी करने की आवश्यकता
वॉर्नर ने कहा, “मुझे लगता है कि अंपायर या मैच रेफरी को यहां खड़े होकर उन सवालों का जवाब देना चाहिए। मैच रेफरी को बाहर आकर अपने स्वयं के कर्मचारियों को संबोधित करना चाहिए, जो अंपायर हैं और यदि वे अंपायर के निर्णय पर अड़े हुए हैं तो आपको इसके लिए खड़ा होना होगा। “मुझे लगता है कि शायद सीए को स्पष्ट जवाब जारी करने की आवश्यकता है।”