IND A vs AUS A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवर में 316 रन बनाए और श्रेयस अय्यर की टीम को जीत के लिए 317 रन का टारगेट दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
इस मैच में पहली पारी में कंगारू टीम ने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 44 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि ये टीम ज्यादा बड़े स्कोर तक शायद ही पहुंच पाए, लेकिन टीम के तीन खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में भारत के खिलाफ कूपर कोलोनी ने 49 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली जबकि 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए लियान स्कॉट ने 64 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से 73 रन बनाए। टीम के कप्तान जैक एडवर्ड्स ने भी अहम पारी खेली और 75 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों के साथ 89 रन बना दिए।
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने लिए 3-3 विकेट
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि 9.1 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा आयुष बदोनी ने 2 विकेट लिए जबकि गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधू ने एक-एक सफलता हासिल की। भारत को अगर इस मैच में जीत मिल जाती है तो ये टीम 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी।