IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंडिया ए के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। अभिषेक शर्मा इससे पहले दूसरे मैच में इस टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे और डक पर आउट हो गए थे।

अभिषेक ने 25 गेंदों पर बनाए 22 रन

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह आए। एक तरफ जहां प्रभसिमरन ने काफी तेज शुरुआत की तो वहीं अभिषेक शर्मा उनके मुकाबले काफी धीमे नजर आए। उन्होंने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए और आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।

अभिषेक जिस तरह की फॉर्म में एशिया कप के दौरान नजर आए उनका वो लय इस वनडे सीरीज में बिल्कुल भी नजर नहीं आया। हालांकि वो पिछले मैच की तरह इस मैच में डक पर आउट तो नहीं हुए, लेकिन ज्यादा बड़ा स्कोर भी नहीं कर पाए। अभिषेक इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं थे।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और इस टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी 49.1 ओवर में 317 रन बना दिए और भारत को जीत के लिए 318 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में भारत के खिलाफ कूपर कोलोनी ने 49 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली जबकि 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए लियान स्कॉट ने 64 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से 73 रन बनाए। टीम के कप्तान जैक एडवर्ड्स ने भी अहम पारी खेली और 75 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों के साथ 89 रन बना दिए।