ओपनर प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर समेत इंडिया ए के बल्लेबाजों ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की पहले वनडे मैच में बुधवार (1 अक्टूबर) को जमकर खबर ली। इंडिया ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन बनाए। प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली। वहीं प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग और आयुष बदोनी ने अर्धशक जड़े।
इंडिया ए की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का फैसला किया। इंडिया ए के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 83 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 110 रन बनाए। प्रियांश आर्या ने 84 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। रियान पराग ने 42 गेंद 67, प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंद पर 56 और आयुष बदोनी ने 27 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के की पारी खेली।
युवराज सिंह के एक और चेले ने किया कमाल, अब प्रियांश आर्या ने ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक
ऑस्ट्रेलिया ए की गेंदबाजी
निशांत सिंधू 11 रन और रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यांश शेडगे बगैर खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए विल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए। टॉम स्ट्रैकर, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट लिए। गुरजनपीत सिंह ने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया। बारिश के कारण इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला वनडे मैच सोमवार (30 सितंबर) को होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच मंगलवार (1 अक्टूबर) को हुआ।
इंडिया ए की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, आयुष बदोनी, निशांत सिंधू, सूर्यांश शेडगे, रवि बिश्नोई, सिमरजीत सिंह, युद्धवीर सिंह, गुरजनपीत सिंह।
ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11
विल सदरलैंड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, कूपर कोनोली, लैकलन शॉ, हैरी डिक्सन, लियाम स्कॉट, सैम इलियट, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, टॉम स्ट्रैकर।