इंडिया ए ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार (1 अक्टूबर) को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 171 रन से रौंद दिया। 414 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.1 ओवर में 242 रन पर सिमट गई। बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर मैकेंजी हार्वी और कप्तान विल सदरलैंड ने अर्धशतक।
इन दोनों के अलावा विकेटकीपर लैकलन शाह, कूपर कोनोली और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने संघर्ष दिखाया। ये बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी बारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली इंडिया ए के लिए सिंधु के अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। कानपुर में बारिश के कारण यह मैच मंगलवार की जगह बुधवार को खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया ए की पारी
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मैकेंजी हार्वे ने 68 और विल सदरलैंड ने 50 रन की पारी खेली। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 23, कूपर कोनोली ने 33, लैकलन शॉ ने 45, हैरी डिक्सन ने 3, लियाम स्कॉट 0, सैम इलियट 0, टॉड मर्फी 3, तनवीर संघा 7 रन बनाकर आउट हुए। टॉम स्ट्रैकर बगैर खाता खोले आउट हुए। इंडिया ए के लिए निशांत सिंधु ने 6.1 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, गुरजपनीत सिंह और युद्धवीर सिंह 1-1 विकेट लिए।
इंडिया ए ने ठोके 413 रन
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडिया ए ने 6 विकेट पर 413 रन बनाए। इंडिया ए के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा प्रियांश आर्या ने शतक जड़ा। रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह और आयुष बदोनी ने अर्धशतक ठोके। श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा वनडे 3 अक्टूबर और तीसरा वनडे 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।