दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरिज के लिये तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को टीम में शामिल किया है। ताहिर और डेन पीएट की टीम में वापसी हुई है जबकि तीसरे स्पिनर साइमन हार्मर होंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक लिंडा जोंडी ने कहा,‘‘हम टेस्ट श्रृंखला के लिये सारे विकल्प खुले रखना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘जेपी डुमिनी भी स्पिन विभाग में विकल्प हैं। डेन चोट से लौट आये हैं और इमरान श्रीलंका के खिलाफ उपमहाद्वीप में पिछली टेस्ट श्रृंखला में हमारे नंबर वन स्पिनर थे।’’
ताहिर ने टी20 टीम में भी आरोन फागिंसो की जगह ली है। जोंडी ने कहा,‘‘भारत दौरा काफी लंबा है जिसमें डेल स्टेन और मोर्नी मोर्कल पर ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते। क्रिस मौरिस और मर्चेंट डि लांगे की टीम में वापसी हुई है। यह भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने विकल्पों को आजमाने का सुनहरा मौका है।’’
उन्होंने कहा,‘‘इमरान टी20 प्रारूप में हमारा नंबर एक गेंदबाज है। हम चाहते हैं कि वह अब से आईसीसी टूर्नामेंट तक सारी श्रृंखलायें खेले।’’
टेस्ट टीम :
हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्कन, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीएट, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल, डेन विलास।
वनडे टीम :
एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, आरोन फागिंसो, कागिसो रबाडा, रिली रोसोयू, डेल स्टेन।
टी20 टीम :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, मर्चेंट डि लांगे, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेइये, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, डेविड वीसे, खाया जोंडो।
दक्षिण अफ्रीकी टीम का दो महीने लंबा भारत दौरा दिल्ली में 50 ओवरों के अभ्यास मैच से शुरू होगा। इसके बाद तीन टी20 मैच (दो, पांच और आठ अक्तूबर), पांच वनडे (11, 14, 18, 22 और 25 अक्तूबर) और पांच नवंबर से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।