India Masters vs Sri Lanka Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के पहले मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ इंडिया मास्टर्स टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी के अर्धशतक साथ ही युवराज सिंह की तेज पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मुकाबले में टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर नहीं चल पाए तो वहीं अंबाती रायुडू भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहे।

यूसुफ पठान ने लगाया 20 गेंदों पर अर्धशतक

इस मैच में कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। इसके बाद पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज अंबाती रायुडू 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इसके ठीक बाद कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 10 रन बनाकर चलते बने। टीम के दो विकेट सिर्फ 26 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद गुरकीरत सिंह मान और स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर गुरकीरत सिंह आउट हो गए जिन्होंने 32 गेंदोंपर 7 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली।

इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की बल्लेबाजी शानदार रही जिन्होंने 31 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 68 रन की पारी 219.35 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। वहीं यूसुफ पठान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया। पठान ने इस मैच में 254.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए और इस दौरान 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए। युवराज सिंह ने भी आखिरी समय पर तेज पारी खेली और उन्होंने 2 छक्के व 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 31 रन बनाए और नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

इंडिया मास्टर्स टीम

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, पवन नेगी, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी।