IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के ओपनर बल्लेबाज व कप्तान शेन वॉटसन ने ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ गजब की पारी खेली। इस मुकाबले में ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का न्योता दिया था।
इसके बाद पहली पारी में कंगारू टीम के लिए ओपन करने आए शेन वॉटसन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। शेन वॉटसन की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया।
शेन वॉटसन ने 48 गेंदों पर पूरा किया शतक
शेन वॉटसन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 48 गेंदों पर पूरा किया। अपने 100 रन के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए। शेन ने इस पारी से उन दिनों की याद दिला दी जब वो इंटरनेशनल मैच खेला करते थे और वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। 43 साल की उम्र में शेन की इस तरह की बल्लेबाज वाकई तारीफ के काबिल है।
शेन वॉटसन ने इस मैच में 52 गेंदों पर 9 छक्के और 9 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 205.77 का रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल क्रिस्टियन ने 32 रन जबकि बेन डंक ने 15 रन की पारी खेली। इनके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से इस मैच में जेरोम टेलर और रवि रामपॉल ने 2-2 विकेट झटके। इस मैच में ड्वेन स्मिथ ने एक जबकि एश्ले नर्स ने 3 विकेट लिए।