IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ने अपने स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 221 रन का टारगेट दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
युवराज सिंह ने खेली 59 रन की पारी, लगाए 7 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह ने गजब की पारी खेली और उन्होंने अपनी टीम यानी इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 7 छक्के और एक चौके की मदद से 59 रन बनाए। इस दौरान युवी का स्ट्राइक रेट 196.67 का रहा। इसके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी अच्छी पारी खेली और 30 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अंबाती रायुडू का बल्ला नहीं चला और वो 5 रन बनाकर आउट हो गए।
इंडिया के लिए इस मैच में पवन नेगी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अच्छी पारी खेली और एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 36 रन ठोके। यूसुफ पठान ने भी निचले क्रम पर आकर अच्छी बैटिंग की और 10 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए तो वहीं इरफान पठान ने भी 7 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में इंडिया के खिलाफ डोहर्टी और क्रस्टियन ने 2-2 विकेट लिए।
इंडिया मास्टर्स की प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की प्लेइंग इलेवन
शॉन मार्श, डेनियल क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेट कीपर), नाथन रियरडन, बेन कटिंग, शेन वॉटसन (कप्तान), स्टीव ओ’कीफ, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास।