IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के दूसरे मैच में ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की जीत में ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक लगाने वाले शेन वॉटसन की पारी बेकार हो गई।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और फिर ऑस्ट्रेलिया से बैटिंग करने को कहा। इसके बाद कंगारू टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में लारा की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की और 2 अंक हासिल किए।
लेंडल सिमंस ने खेली नाबाद 94 रन की पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 217 रन का टारगेट मिला था और फिर वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन स्मिथ और क्रिस गेल बैटिंग के लिए आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई और गेल 11 रन बनाकर आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ ने 29 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। फिर कप्तान ब्रायन लारा ने 21 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर और आउट हो गए। इसके बाद लेंडस सिमंस का तूफान देखने को मिला और उन्होंने 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 44 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। वाल्टन ने भी 11 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली।
शेन वॉटसन ने खेली 107 रन की पारी
शेन वॉटसन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 48 गेंदों पर पूरा किया। अपने 100 रन के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए। इस मैच में उन्होंने 52 गेंदों पर 9 छक्के और 9 चौकों की मदद से 107 रन बनाए और आउट हुए। कंगारू टीम की तरफ से क्रिस्टीयन ने 15 गेंदों पर तेज 32 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।