दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में 28 जून 2024 की तड़के सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में जगह-जगह पानी भर गया है और लंबा जाम लग गया है। भारी बारिश के हुई अव्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

आकाश चोपड़ा ने दिल्ली में की ऑटो की सवारी

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को भी दिल्ली की बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा। आकाश चोपड़ा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर 28 जून 2024 की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिग्गज क्रिकेटर दिल्ली में ऑटो पकड़कर एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिल्ली में बारिश होते और जगह-जगह पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।

आकाश चोपड़ा ने वीडियो के कैप्शन में मौजूदा व्यवस्था पर ताना मारते हुए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग दिल्ली। ऐसा लग रहा है जैसे वेनिस में हूं, लेकिन गोंडला (एक पारंपरिक, सपाट तले वाली नाव है, जो वेनिस की स्थितियों के लिए उपयुक्त होती है) गायब हैं। इसके अलावा…रिंग-रोड पर 120 मिनट के जाम के कारण मेरी फ्लाइट छूट गई।

आकाश चोपड़ा का यह वीडियो वायरल है। लोगों ने उन्हें सलाह भी दी। @Adv_PuneetS ने लिखा, हां, भारी बारिश हुई थी, लेकिन आपने मूलचंद में अपने नज़दीकी मेट्रो से क्यों नहीं यात्रा की??? @kamalkumarBJD ने लिखा, अच्छा हुआ कि दिल्ली की बारिश का आनंद लेने के लिए आपने ऑटो की सवारी की। @hridaysingh16 ने मजाकिया अंदाज में लिखा, आपको कार की जगह नाव लेनी चाहिए। @IPL_Moments ने लिखा, नहीं आकाश, आपने गलत परिवहन वाहन चुना है। आपको फ्लाइट पकड़ने की जगह जहाज से चुनना चाहिए था।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश के कारण जगह जगह जाम लगने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया। धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग की ओर और इसके विपरीत रिंग रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित है। इसे ध्यान में रखकर ही बाहर निकलें।

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टर्मिनल-एक’ की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से 6 लोग घायल हो गए। हवाई अड्डे की छत गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली, एनसीआर के जिलों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के अन्य इलाकों में गुरुवार 27 जून की देर रात से भारी बारिश हो रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेश में भी बारिश होने की खबर है।