इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में मंगलवार (9 दिसंबर) को डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई एमिरेट्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। मैच में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। मामला डेजर्ट वाइपर्स की पारी के 16वें ओवर का है। इसमें निकोलस पूरन ने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे मैक्स होल्डन को जानबूझकर स्टंपिंग नहीं किया। अगली गेंद पर होल्डन रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।

अबू धाबी में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वाइपर्स का स्कोर 16वें ओवर से पहले 1 विकेट पर 110 रन था। मैक्स होल्डन और सैम करन क्रीज पर थे और दोनों जूझते दिख रहे थे। पिछले चार ओवरों में 20 रन बने थे और शिमरोन हेटमायर और डैन लॉरेंस डगआउट में थे।

16वें ओवर का रोमांच

वाइपर्स को रन की जरूरत थी और इंग्लैंड के खिलाड़ी होल्डन तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे। इससे पहले करन ने राशिद खान की गेंद पर चौका जड़ने के बाद सिंगल लिया था। तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। एमआई एमिरेट्स ने उनमें से चौथी गेंद पर रिव्यू गंवाया जब पूरन को लगा कि गेंद होल्डन के बल्ले पर लगकर उनके पास आई है, लेकिन गेंद पैड से लगकर उनके पास आई थी। पांचवीं गेंद पर दो रन बने। फिर ड्रामा शुरू हुआ।

जितेश की 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, विकेट के पीछे भी किया कमाल; धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

पूरन ने नहीं की स्टंपिंग

राशिद की अगली गेंद पर होल्डन क्रीज से बाहर निकल आए और बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वाइड गेंद की वजह से वह चूक गए। वह क्रीज से इतने दूर थे कि उन्होंने वापस आने की कोशिश भी नहीं की। पूरन के पास बॉल थी, लेकिन उन्होंने स्टंपिंग नहीं की। होल्डन को एहसास हुआ कि पूरन क्या करने वाले हैं और उन्होंने अपना बल्ला वापस ग्राउंड किया।

होल्डन रिटायर्ड आउट हो गए

राशिद ने होल्डन को अगली गेंद तेज और फ़्लैट और स्टंप्स पर की, लेकिन कोई रन नहीं बना। इसके बाद होल्डन तुरंत रिटायर्ड आउट हो गए। यह एक रणनीतिक फैसला था। एमआई एमिरेट्स के लिए रन बनाने के लिए जूझ रहे होल्डन का क्रीज पर रहना फायदे का सौदा। वाइपर्स के लिए उन्हें वापस बुलाना बेहतर विकल्प था।

हार्दिक और बुमराह के ‘शतक’, भारत की ऐतिहासिक जीत; देखें कटक टी20 में बने 5 बड़े रिकॉर्ड की लिस्ट

आखिरी चार ओवरों में बने 41 रन बने

इसके बाद भी करन संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए, लेकिन होल्डन की जगह आए हेटमायर ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। अगले ओवर में लॉरेंस ने आठ गेंदों पर 15 रन बनाए। वाइपर्स के लिए होल्डन का रिटायर्ड आउट होने का फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि आखिरी चार ओवरों में बने 41 रनों ने आखिर में सारा फर्क पैदा कर दिया। एमआई एमिरेट्स ने 4 विकेट पर 159 रन के जवाब में 9 विकेट पर 158 रन बनाए।