पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी अपने करियर में अभी तक गेंद से तो कई बार अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग में पहली बार बल्ले से अपनी टीम डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिलाई। एमआई एमिरेट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर शाहीन अफरीदी थे। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने यह तीन रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिला दी।
अफरीदी ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट
शाहीन अफरीदी ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के काफी करीब तक पहुंचा दिया था, लेकिन बाउंड्री लाइन पर गेंद को फील्ड कर लिया गया। तब तक शाहीन और ल्यूक वुड दो रन भाग चुके थे, लेकिन शाहीन अफरीदी ने तीसरे रन का जोखिम ले लिया और जान लगाकर दौड़ लगा दी। शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन डाइव लगाकर इस तीसरे रन को पूरा किया और डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिला दी। इसके बाद अफरीदी ने बल्ला और हेलमेट फेंककर जीत का जश्न मनाया।
एमिरेट्स ने दिया था 150 का लक्ष्य
बात करें मैच की तो एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे। एमआई की ओर से टिम डेविड ने 28 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। डेजर्ट वाइपर की ओर से मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 150 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 28 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे।
कोई विकेट नहीं ले पाए शाहीन अफरीदी
डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिलाने वाले शाहीन अफरीदी 12 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस मैच में गेंद से तो कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन बल्ले से अपनी टीम के लिए विजयी रन बनाकर उन्होंने उस कमी की भरपाई कर दी। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 39 रन दिए और कोई विकेट उन्हें नहीं मिला।