International League T20 2023: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में मुंबई इंडियंस की टीम एमआई अमीरात (MI Emirates) ने मंगलवार को शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) को 6 विकेट से हरा दिया। एमआई अमीरात (MI Emirates) के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर मोइल अली (Moeen Ali) की अगुआई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) की शानदार गेंदबाजी के दम पर एमआई अमीरात (MI Emirates) ने शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) को 146 रन पर रोक दिया। ब्रावो ने 25 रन देकर 3 और ताहिर ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) की ओर से सबसे ज्यादा रन टॉम कोहलर-कैडमोर ने 55 रन बनाए। वहीं पॉल वॉल्टर ने नाबाद 28 रन बनाए।

शारजाह वारियर्स की लगातार तीसरी हार

एमआई अमीरात (MI Emirates) की टीम ने 147 रन के टारगेट को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 21 गेंद पर नाबाद 39 रन जड़े। मोइन अली की अगुआई वाली शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। उसे 3 में से 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

एमआई अमीरात 2 में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर

एमआई अमीरात (MI Emirates) की टीम 2 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका शीर्ष पर है। गल्फ जायंट्स (Gulf Gaints) की टीम 2 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) 1 में से 1 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम 2 में से 1 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है। शारजहा वारियर्स 3 में से 3 मैच हारकर 5वें नंबर पर है। अबूधाबी नाइट राइडर्स की टीम 2 में से 2 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।