इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालिफायर 1 मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की एक महिला प्रशंसक तख्ती पकड़े हुए वायरल हो गई। महिला ने जो तख्ती पकड़ रखी थी उस पर लिखा था, ‘अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीतती है, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी।’

इस बोल्ड संदेश ने सोशल मीडिया पर हंसी और चर्चाओं को जन्म दिया। इस पोस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कई वर्षों बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश करने पर कट्टर प्रशंसकों की भावनाओं को रेखांकित किया। आरसीबी की इस महिला प्रशंसक के वीडियो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रशंसक वायरल महिला के वीडियो और तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अब आरसीबी को हर हाल में जीतना है। लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं, ‘अब इस महिला के पति की क्या हालत होगी?’

लोग बोले- इनके पति को भी मैदान में उतरना पड़ेगा

एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘अब इनके पति को भी मैदान में उतरना पड़ेगा।’ वहीं, कुछ यूजर कह रहे हैं कि महिला शायद अपने पति से पहले से ही नाराज है, इसलिए उसने ऐसा किया। एक यूजर ने तो यहां तक ​​लिख दिया, ‘मैम, कागज पहले से तैयार रखो’, जबकि दूसरे ने सवाल किया, ‘मैम, इसमें पति का क्या फायदा?’ कुछ लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली को अपनी प्रशंसक का घर उजड़ने से बचाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसा करना शर्मनाक

एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान बचाए ऐसी बीबी से।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सावित्री की धरती पर ऐसा होना बेहद शर्मनाक है, जिसने अपने पति की जान बचाने के लिए संघर्ष किया।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इनके पति को अभी से ही योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए।’ वहीं, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इससे क्रिकेट या आरसीबी की जीत का कोई लेना देना नहीं है। बस सोशल मीडिया पर वायरल होने का उद्देश्य है। रील बनाने की सनक है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह क्रिकेट के बारे में नहीं। यह शादी के बारे में नहीं। सिर्फ विशुद्ध रूप से रील-थिंकिंग लॉजिक! RCB के प्रशंसक: प्रार्थना करें, अब शादी दांव पर है!’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को मुल्लांपुर स्थित यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को महज 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेरकर शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। बाद में 10 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया।