IPL 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले इस लीग की सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे और फिर नीलामी में हिस्सा लेकर नई टीम तैयार करेंगे। वैसे किसी खिलाड़ी को पता नहीं है कि वो जिस टीम के लिए खेल रहे हैं क्या वो उन्हें रिटेन करेंगे। इसमें केकेआर के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी शामिल हैं।

रिंकू सिंह को भी नहीं पता कि केकेआर उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी या नहीं, उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वो किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे। वैसे ये रिंकू सिंह के हाथ में तो बिल्कुल भी नहीं है कि वो जिस टीम के लिए खेलना चाहते हैं वो उसी टीम में जाएं, लेकिन उन्होंने अपनी पसंदीदा टीम के नाम का खुलासा जरूर किया।

आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह

रिकूं सिंह ने टूडे ग्रुप के साथ बात करते हुए बताया कि अगर अगले सीजन के लिए केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वो आरसीबी के लिए आगे खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने आरसीबी का ही नाम क्यों लिया। रिंकू ने आगे कहा कि वो आरसीबी के लिए इस वजह से खेलना पसंद करेंगे क्योंकि उस टीम में विराट भैया (विराट कोहली) हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा साल 2008 से ही हैं जब से आईपीएल की शुरुआत हुई थी। कोहली पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।

रिंकू सिंह ने विराट कोहली के बारे में भी बात की और कहा कि विराट कोहली भैया ने मुझे जो पहले बल्ला दिया था वो टूट गया था। इसके बाद मैंने उन्हें फिर से बल्ला देने का आग्रह किया था और फिर से मुझे उन्होंने बैट दिया। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने साल 2023 में केकेआर के लिए गजब का प्रदर्शन किया था और सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। पिछले साल अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ केकेआर के मैच में यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाने के बाद उनका ब्रेकआउट मोमेंट आया था। वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक उन्होंने दो वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं।