ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से इनकार के बाद न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में अब भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी बनी हुईं हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम को कितने अंतर से हराना होगा।

पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तभी पहुंच पाएगी, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 2 टेस्ट मैच जीते। इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल की टेबल के आधार पर यदि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4-0, 3-0, 3-1, 2-0 या 2-1 से सीरीज जीतती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

ऐसे हो सकती है इंग्लैंड की फाइनल में एंट्री: अगर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत के खिलाफ 4 मैच की सीरीज 3-0, 3-1 या 4-0 से जीतनी होगी। सीरीज के ड्रॉ होने या 2-0 से सीरीज जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं जिंदा: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भले ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने से इंकार कर दिया हो, लेकिन उसके भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अभी जिंदा हैं। हालांकि, उसका लार्ड्स का सफर (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इसी मैदान पर होना है) जरूर कठिन हो गया है।

इसके लिए उसे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजे का इंतजार करना होगा। कंगारू टीम को दुआ करनी होगी कि भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दे या फिर इंग्लैंड की टीम मेजबान से 1-0, 2-0 या 2-1 से टेस्ट सीरीज जीते। अगर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ भी हो जाती है तब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

पॉइंट टेबल में टॉप पर है टीम इंडिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में इस समय टीम इंडिया 71.7 फीसदी अंक के साथ पहले, जबकि न्यूजीलैंड 70 और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 65.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है।