Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में एशियाई देशों के बोलबाला रहा और टॉप तीन पोजिशन में पहले दो स्थान पर पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मौजूद रहे। पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड तोड़ भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता तो वहीं सीजन का बेस्ट थ्रो करते हुए नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल हासिल किया।

बेशक अरशद ने नीरज को इस बार पीछे छोड़ दिया, लेकिन दोनों के बीच की गहरी दोस्ती इस ओलंपिक के दौरान साफ तौर पर दिखाई दी और दोनों एक-दूसरे की तारीफ भी करते हुए नजर आए। नीरज और अरशद की दोस्ती काफी गहरी है और नीरज ने अरशद को प्रैक्टिस के लिए कभी अपना जैवलिन भी दिया था। नीरज ने एक बार अरशद के लिए पाकिस्तान सरकार से उनकी मदद करने की भी गुहार लगाई थी। इन दोनों की सफलता पर इस बार दोनों खिलाड़ियों की मां ने भी दिल जीत लेने वाला बयान दिया था और नीरज की मां ने अरशद को तो वहीं अरशद की मां ने नीरज को अपने बेटे जैसा बताया था।

नीरज के रोल के लिए शाहरुख खान होंगे परफेक्ट

पेरिस ओलंपिक में शानदार सफलता अर्जित करने के बाद जब अरशद नदीम से पूछा गया कि अगगर नीरज चोपड़ा के जीवन पर कोई फिल्म बनती है तो उनका रोल प्ले करने के लिए सबसे परफेक्ट एक्टर कौन होंगे। इसका जवाब देते हुए अरशद नदीम ने कहा कि सिल्वर स्क्रीन पर नीरज चोपड़ा का रोल प्ले करने के लिए शाहरुख खान सबसे परफेक्ट होंगे। वहीं जब नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि अरशद पर कोई मूवी बने तो उनके रोल के लिए सबसे परफेक्ट कौन होंगे तो उन्होने इसके लिए अमिताब बच्चन के नाम का सुझाव दिया। इन दोनों ने ये बातें जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कही।