चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होना है, लेकिन पाकिस्तान के मेजबान होने की वजहा से यह सुर्खियों मे है। अभी से इस बात को लेकर बहस जारी है कि क्या भारत वहां जाएगा या इसका भी आयोजन एशिया कप 2023 की हाईब्रिड मॉडल के तहत तो नहीं होगा? तमाम अटकलों और कयासबाजी के बीच आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की इच्छा जता दी है।

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और अच्छे क्रिकेट मैदानों की कमी को उजागर करते हुए मजेदार पत्र लिखा है। वह पाकिस्तान के पीछे पड़ा हुआ है। इससे पहले उसने बाबर आजम का मजाक उड़ाया था। बाबर ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। आइसलैंड क्रिकेट ने उनके बैटिंग औसत का मजाक उड़ाया।

आइसलैंड क्रिकेट ने क्या कहा?

आइसलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर लिखा, “हम पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं। हमने आज 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बिड जारी कर दी है, और हम यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आईसीसी के ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं।” वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने सवाल किया था कि ऐसी कौन सी चीज है जो महामारी के बाद भी अभी तक सामान्य नहीं हो पाई है? इसके जवाब में आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा, ” बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत।”

वर्ल्ड कप में बाबर का प्रदर्शन

बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए एकदिवसीय विश्व कप के नौ मैचों में 320 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। उनके इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।