इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की आधिकारिक रूप से शुरुआत की। दो साल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का पहला टेस्ट एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच (एशेज सीरीज) खेला जाएगा। चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में इंग्लैंड के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरान दुनिया भर की 9 टीमें 27 सीरीज में 72 टेस्ट मैच खेलेंगी। लीग राउंड खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल होगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सभी टीमें 6-6 सीरीज खेलेंगी। इनमें 3 सीरीज घरेलू और 3 विदेशी धरती पर खेली जाएंगी। एक सीरीज में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेले जा सकते हैं। सभी सीरीज के 120 अंक होंगे। दो साल में एक टीम ज्यादा से ज्यादा 720 अंक हासिल कर सकती है। पांच टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 24 अंक होंगे। चार टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 30 अंक, 3 टेस्ट की सीरीज में एक मैच में 40 और दो टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 60 अंक दिए जाएंगे।

ऐसे बंटेंगे अंक

सीरीज में टेस्ट मैच1 मैच जीतने परटाई होने परड्रॉ होने परमैच हारने पर
260 अंक30 अंक20 अंक0 अंक
340 अंक20 अंक13.3 अंक0 अंक
430 अंक15 अंक10 अंक0 अंक
524 अंक12 अंक8 अंक0 अंक

टीम इंडिया की बात करें तो वह 2-2 टेस्ट की 3, 3 टेस्ट, 4 टेस्ट और 5 टेस्ट की 1-1 सीरीज में कुल 18 मैच खेलेगी। वह विदेशी मैदान पर वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसे घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। हालांकि, भारतीय टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। इस चैंपियनशिप में टेस्ट खेलने वाले 12 देशों में से टॉप-9 टीमें ही हिस्सा ले पाएंगी। आईसीसी की ओर से प्रतिबंधित किए जाने के कारण जिम्बाब्वे की टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के अयोग्य हो गई।

वर्ल्ड कप फाइनल जैसा ड्रामा नहीं होगा
इस चैंपियनशिप में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल जैसा ड्रामा नहीं देखने को मिलेगा। टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के मुताबिक, फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होने पर लीग राउंड में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में लीग राउंड में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल मैच को कम से कम ड्रॉ या टाई कराना चाहेगी, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को चैंपियन बनने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

इंग्लैंड सबसे ज्यादा टेस्ट खेलेगा

टीमेंटेस्टघरेलू मैदान पर किसके खिलाफविदेशी मैदान पर किसके खिलाफकिससे नहीं होगी सीरीज
भारत1810 (दक्षिण  अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड)8 (वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया)पाकिस्तान, श्रीलंका
न्यूजीलैंड147 (भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान)7 (श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश)इंग्लैंड, द. अफ्रीका
द. अफ्रीका169 (इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया)7 (भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान)बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
इंग्लैंड2211 (ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान)11 (द. अफ्रीका, श्रीलंका, भारत)बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया199 (पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत)10 (इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका)श्रीलंका, वेस्टइंडीज
श्रीलंका137 (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश)6 (पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज)भारत, ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान136 (श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका)7 (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड)भारत, वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज146 (भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका)9 (इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश)ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
बांग्लादेश157 (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज)7 (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका)इंग्लैंड, द. अफ्रीका